भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है.  बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.

यही नहीं वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने 9 विकेट लेकर बीजीटी में 30 विकेट पूरे कर लिए थे. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. 4 टेस्ट मैच के बाद सीरीज 2 - 1 के साथ ऑस्ट्रेलिया आगे है. भारत सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर इसे 2 - 2 के साथ खत्म करना चाहेगी. 

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते है बुमराह

सिडनी टेस्ट में अगर जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल कर लिए , तो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही 51 साल 10 महीने से चला आ रहा रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. अभी ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज बीएस चंद्रशेखर के नाम दर्ज है.

जिन्होंने साल 1972 - 73 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 35 विकेट अपने नाम किए थे. बुमराह के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये रिकॉर्ड टूट जाएगा.

वही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज बनाने के लिए बुमराह को सिर्फ 2  विकेट की जरुरत है. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में 32 विकेट झटके थे. 

साल 2024 में रहा बुमराह का जलवा 

साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13 मैच खेले. जिसमें उनके नाम 71 विकेट रहा. वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

वही तीनों प्रारुपों को मिलाकर बुमराह ने इस 86 विकेट अपने नाम किए. भारत के फैंस चाहेंगे कि साल 2025 में भी जसप्रीत बुमराह इस प्रदर्शन को जारी रखें.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Jasprit Bumrah is six wickets away the all time India record for most wickets in a Test series
Short Title
IND VS AUS 5TH TEST: सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah
Date updated
Date published
Home Title

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड, पूर्व भारतीय कप्तान भी रह जाएंगे पीछे 

Word Count
358
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.