भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2025 के पहले दिन ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिग जारी की है . जिसमें बुमराह का रेटिंग पॉइंट 907 हो गया है. जिसके साथ ही उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है.
अश्विन ने साल 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट बनाए थे. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बुमराह ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन के रिकॉर्ड (904) की बराबरी की थी. वही इस मैच के बाद ही उन्होंने अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में तहलका मचा रहे बुमराह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसमें जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिल रहा है. इस सीरीज में बुमराह अबतक 30 विकेट ले चुके है.
जबकि इस सीरीज में अभी सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेले गए है. मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया. चौथे टेस्ट में जसप्रीत के नाम 9 विकेट रहे. मगर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
पैट कमिंस ने लगाई छंलाग
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 विकेट और 91 रन भी बनाए. जिसका फायदा कमिंस को टेस्ट रैंकिग में भी मिला है. उनको 1 स्थान का फायदा हुआ है. जिसके साथ ही कमिंस चौथे स्ठान से तीसरे पर आ गए है.
वही भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिग फायदा मिला है. मेलबर्न टेस्ट में जायसवाल ने दो पारी में अर्धशतकीय पारी खेली है. जिसकी वजह के वो अपने टेस्ट करियर के बेस्ट रैंकिग पर पहुंच गए. यशस्वी बल्लेबाजी रैंकिग में 4 चौथे नंबर पर आ गए है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jasprit Bumrah ICC Ranking: साल 2025 के पहले दिन ही जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के बने पहले गेंदबाज