डीएनए हिंदी: भारत क्रिकेट की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL ODI Series 2023) वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि लंबे समय से चोट की वजह से बुमराह ने पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट्स को मिस कर दिया था. हालांकि अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. 

IPL में दिखेगी ‘दादागिरी’, Delhi Capitals की ऐसे नैया पार लगाएंगे Sourav Ganguly

भारतीय टीम आज से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत कर रही है. पहला टी20 मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा. तीन टी20 मुकाबलों के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने मंगलवार को प्रेस रिलीज के जरिए बुमराह की वापसी की जानकारी दी. इससे पहले जब वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी गई थी तो उसमें रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम तो था लेकिन उनके फिट होने तक का इंतजार किया जा रहा था. 

सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट की 58 पारियों में 128, वनडे में 121 और टी20 में 70 विकेट चटकाए हैं. बुमराह भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और इनकी अपस्थिति टीम को और मजबूती प्रदान करेगी. बुमराह ने 120 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं और लगभग 19 की स्ट्राइक रेट से 145 विकेट चटकाए हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की ODI टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jasprit Bumrah included in odi squad for Sri Lanka series ind vs sl latest updates
Short Title
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण हुई और खतरनाक, वापसी के लिए तैयार बुमराह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah included in odi squad for Sri Lanka series ind vs sl latest updates
Caption

Jasprit Bumrah included in odi squad for Sri Lanka series ind vs sl latest updates

Date updated
Date published
Home Title

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण हुई और खतरनाक, श्रीलंका के खिलाफ वापसी के लिए तैयार बुमराह