भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेलबर्न टेस्ट का पहला सेशन भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी खराब रहा.
उनकी 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने खूब धुनाई की है. यही नहीं बुमराह को पूरे 4483 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का भी लग गया है. बुमराह के खिलाफ दुनियाभर के बड़े - बड़े बल्लेबाजों ने परेशानी का सामना किया है. मगर अपने डेब्यू मैच में कोंस्टस ने बुमराह को बड़ी आसानी से खेल लिया.
दो ओवर रहे बड़े महंगे
जसप्रीत बुमराह नई गेंद से किसी भी बल्लेबाज का विकेट हासिल कर सकते हैं. मगर वही नई गेंद उनके लिए काल बन गई. दरअसल जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में खूब रन बने. सैम कोंस्टस ने पारी के सातवें ओवर में बुमराह के खिलाफ 14 रन बनाए. जिसमें 2 चौका और 1 छक्का शामिल था.
वही पारी के 11वें में फिर से बुमराह की कोंस्टस ने कुटाई कर दी. बुमराह के इस ओवर में कुल 18 रन खर्च हुए. जिसमें 1 छक्का और 2 चौके के अलावा 2 डबल भी शामिल रहा. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ओवर में 16 रन से ज्यादा रन खर्च दिए हैं. इसके पहले बुमराह ने एक ओवर में 16 रन लुटाए थे.
टेस्ट में एक पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सर्वाधिक रन:
45(68) - जो रूट, लॉर्ड्स, 2021
39(63) - एलिस्टेयर कुक, द ओवल, 2018
38(46) - स्टीव स्मिथ, सिडनी, 2021
34(33) - सैम कोंस्टस, मेलबर्न, 2024
34(46) - एडेन मार्कराम, केप टाउन, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS 4TH TEST: जसप्रीत बुमराह की मेलबर्न टेस्ट में हुई कुटाई, एक ओवर में खर्च किए इतने रन