जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम करके रखा हुआ है. बुमराह के गेंदबाजी के आगे कंगारू खौफ खा रहे हैं. भारत को इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर से खेलना है. जिसमें एक बार फिर भारतीय फैंस की नजर जसप्रीत बुमराह पर होगी. वही खुद बुमराह अश्विन के रिकॉर्ड पर नजर नजर गड़ाए बैठे होंगे.
बुमराह ने भारत को पर्थ टेस्ट जीतने में सबसे अहम भूमिका अदा की थी. उस टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट अपने नाम झटके थे. जबकि सीरीज दूसरे मैच में 7 विकेट जबकि गाबा टेस्ट में 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया था. जसप्रीत बुमराह बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में अच्छे लय में दिखाई दे रहे है.
मेलबर्न में तोड़ सकते हैं रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड
बॉक्सिंग डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 टेस्ट क्रिकेट में अबतक 62 विकेट लिए हैं.वही उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 - 25 में 66 विकेट ले चुके है. बुमराह अगर मेलबर्न टेस्ट में 6 विकेट अपने नाम कर लेते है.
तो बुमराह दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ देंगे. साल 2019 - 21 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रविचंद्रन अश्विन ने 71 विकेट झटके थे. 6 विकेट लेते ही बुमराह एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
गाबा टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने लिया संन्यास
ब्रिस्बेन टेस्ट के खत्म होते ही अचानक भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को संन्यास ले लिया. अश्विन ने ये फैसला बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के तीसरे मैच लिया. अश्विन को इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट खेलने का मौका मिला था. जिसमें अश्विन ने मिचेल मार्श का विकेट अपने नाम किया था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन कुल 41 टेस्ट मैच खेल चुके है.
जिसमें उनके नाम 195 विकेट है. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का नंबर आता है. जिनके खाते में 190 विकेट है. इसके अलावा पैट कमिंस 189 और मिशेल स्टार्क ने 161 विकेट ले चुके हैं. बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में में अबतक कुल 33 मैच खेल चुके है. जिसमें बुमराह 145 विकेट ले चुके हैं.
- Log in to post comments
IND VS AUS 4TH TEST: अश्विन के रिकॉर्ड पर होगी जसप्रीत बमुराह की नजर, मेलबर्न टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास