डीएनए हिंदी: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है. उनके स्पिन अटैक के अगुवा जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने की. लीच को हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते वक्त घुटने में चोट लगी थी. इस मुकाबले के दूसरे दिन के पहले सेशन में भी उनका घुटना इंजर्ड हुआ था. लीच ने चोट के बावजूद दोनों पारियों में बॉलिंग की थी. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टन में खेला जाएगा. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है.
प्रैक्टिस से दूर रहे
जैक लीच के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की संभावनाएं पहले से ही जताई जा रही थीं. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने चोट लगने के बाद भी हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 10 ओवर डाले थे और एक विकेट हासिल किया था. इतना ही नहीं वह पूरे मैच में फील्ड पर नजर आए थे. इंग्लैंड के स्पिन बॉलिंग कोच जीतन पटेल ने लीच की चोट को गंभीर बताया था. जैक लीच ने बुधवार, 31 जनवरी को विशाखापट्टनम में टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं की. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें उबरने में कुछ समय लग सकता है. वह तीसरे टेस्ट में वह वापसी कर सकते हैं. क्योंकि अभी इसमें 15 दिन बचे हैं.
इस 20 साल के स्पिनर को मिल सकता है मौका
लीच को 20 वर्षीय स्पिनर शोएब बशीर रिप्लेस कर सकते हैं. बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. वह शनिवार को टीम के साथ जुड़े. ऑफ स्पिनर बशीर विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस करते भी नजर आए. हालांकि उन्हें इंटरनेशनल अनुभव नहीं है. समरसेट के इस खिलाड़ी ने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 10 विकेट चटकाए हैं. यह भी पढ़ें: सरफराज खान का होगा टेस्ट डेब्यू? बैटिंग कोच ने बता दिया
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, रेहान अहमद, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबिंसन, डैन लॉरेंस और गस ऐटकिंसन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ बाहर