डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद मेजबान टीम को केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की चोट से बड़ा झटका लगा. दोनों खिलाड़ी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं विराट कोहली पहले से ही अनुपलब्ध हैं. ऐसे में इंग्लैंड के सामने एक मजबूत प्लेइंग-11 उतारना भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने कठिन चुनौती होगी. 

राहुल के बाहर होने से सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक का डेब्यू होना तय माना जा रहा है. दोनों ही खिलाड़ी घरेलू सर्किट में मध्यक्रम में खेलते हैं और हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं. सरफराज और पाटीदार में से किसे प्लेइंग-11 में चुना जाएगा? इस पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि दोनों में से किसी एक को चुनना कठिन विकल्प होगा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक कठिन विकल्प होगा. वे टीम को मजबूती प्रदान करने वाले खिलाड़ी हैं. वे शानदार खिलाड़ी हैं. हमने देखा है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि इस तरह के विकेटों पर वे टीम को काफी मजबूती प्रदान करेंगे."

बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने आगे कहा, "अगर हमें उनमें से सिर्फ एक को चुनना होगा, तो निश्चित रूप से यह कठिन होगा. यह फैसला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा करेंगे." यह भी पढ़ें: इरफान पठान इस वजह से हो गए हैं बुमराह के फैन, शमी के लिए कही ये बात

दूसरे टेस्ट में भी स्पिनरों का रहेगा बोलबाला

भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में पिच हमेशा चर्चा का विषय रहती है. हैदराबाद टेस्ट में पहले दिन से ही गेंद काफी टर्न हो रही थी. विक्रम राठौड़ का मानना है कि दूसरे टेस्ट में भी स्पिनरों को टर्न मिलेगा. उन्होंने कहा, "इसके (पिच) बारे में कुछ भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा. यहां स्पिनरों को टर्न मिलेगा. हो सकता है कि मैच के पहले दिन ज्यादा टर्न नहीं मिले लेकिन इससे निश्चित तौर पर टर्न मिलेगा."

दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
It is difficult to chose between Sarfaraz Khan and Rajat Patidar says Vikram Rathour IND vs ENG 2nd Test
Short Title
सरफराज खान का होगा टेस्ट डेब्यू? बैटिंग कोच ने बता दिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
It is difficult to chose between Sarfaraz Khan and Rajat Patidar says Vikram Rathour IND vs ENG 2nd Test
Caption

रजत पाटीदार और सरफराज खान की हालिया फॉर्म जबरदस्त है

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG 2nd Test: सरफराज खान का होगा टेस्ट डेब्यू? बैटिंग कोच ने बता दिया

 

Word Count
430
Author Type
Author