डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पहली बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी प्रतिमा ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है. इशांत शर्मा टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट अपने देश के लिए खेलते हुए नजर आते रहते हैं. इशांत ने सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की खुशखबरी सुनाई है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपना अगला मैच कल यानी 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल से पहले ही भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर
भारतीय दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बीच पिता बन चुके हैं, उनके घर में एक नन्ही से परी आई है. इशांत और उनकी पत्नी पहली बार माता-पिता बने हैं. इसकी खुशखबरी इशांत ने खुद अपने सोशल मीडिया के इंस्टा अकाउंट पर दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक नई बेबी गर्ल और एक नई शुरुआत. आशा और सपनों की शुरुआत. मैं और मेरी पत्नी प्रतिमा बहुत खुश है कि हमारे घर में नन्ही सी परी ने प्रवेश किया है. दरअसल, इशांत शर्मा ने प्रतिमा को काफी लंबे समय तक डेट करने का बाद साल 2016 में शादी रचाई थी. वहीं अब वो पिता बन गए है, जिससे वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं इशांत
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि वो वनडे और टी20 में कई सालों से भारत के लिए नहीं खेलें है, लेकिन उन्होंने साल 2021 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हुए नजर आते रहते हैं, वो दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है. इशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 311 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा वो 7 बार 5 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं इशांत ने टीम इंडिया के लिए 80 वनडे मैचों में 115 विकेट लिए हैं और 14 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं.
इशांत की पत्नी प्रतिमा भी हैं खिलाड़ी
इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा भी एक खिलाड़ी है, जो देश के लिए अपना योगदान कर चुकी हैं. प्रतिमा ने साल 2013 में कतर फीबा एशिया चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल जिताया है. प्रतिमा और इशांत शर्मा ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था. वही अब प्रतिमा ने एक परी को जन्म दिया है और पहली बार दोनों माता-पिता भी बन गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वनडे वर्ल्ड कप के बीच ये खिलाड़ी बना पिता, भारतीय गेंदबाज ने इस तरह दी खुशखबरी