डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत लौट चुके हैं. भारत लौटते ही वह रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं और उसमें उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा है. खास बात यह है कि यह तूफानी शतक उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ा है. मुंबई इंडियंस ने भी अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
Kerala Vs Jharkhand Match में जड़ा शतक
ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया था. उन्होंने भारत लौटते ही घरेलू क्रिकेट में खेलना चुना और रणजी मैच खेलने पहुंचे. उनके घरेलू ग्राउंड रांची में खेले मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. यह शतक उन्होंने स मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाया है.
ODI ho ya #RanjiTrophy - the 𝗣𝗢𝗖𝗞𝗘𝗧 𝗗𝗬𝗡𝗔𝗠𝗢 is firing away 💣🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 15, 2022
Drop a 💙 if you are enjoying Ishan's 🔝 form 💥#OneFamily #JHAvKER @ishankishan51 pic.twitter.com/s6gXP57nxh
ईशान ने 132 रनों की पारी खेली और इसमें 9 चौके और 8 छक्के जड़े. इस मैदान पर जहां झारखंड के और बल्लेबाज बाउंड्री के लिए तरसते रहे विस्फोटक ओपनर लगातार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स और मैक्कुलम ने इस खिलाड़ी को दिया नया जीवन, अब कर रहा पाकिस्तान की पिटाई
मुश्किल वक्त में खेली टीम के लिए शानदार पारी
केरल ने अपनी पहली पारी में 475 रन बनाए थे और जवाब में झारखंड की स्थिति अच्छी नहीं थी. झारखंड ने 114 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे. टीम की कमजोर पड़ती हालत को संभालने के लिए ईशान किशन आए और उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला. सौरभ तिवारी के साथ मिलकर 202 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस हालत में पहुंचा दिया. इस पारी में सौरभ शतक से चूक गए और 97 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन का विकेट जलज सक्सेना ने लिया. झारखंड की पारी 349 रनों पर सिमट गई.
यह भी पढ़ें: कुलदीप की फिरकी का कमाल, नागिन डांस भूल चाइनामैन की गेंद पर नाची बांग्लादेशी टीम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ईशान किशन का कहर थम नहीं रहा, वनडे में दोहरे शतक के बाद रणजी में लगाई सेंचुरी