इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज बीती रात यानी 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले से हुआ था. लीग का दूसरा मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. वहीं आईपीएल 2025 का 23 मार्च को पहला डबल हेडर खेला जा रहा है. शाम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इन मैचों से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मौजूदा वक्त के स्टार कमेंटेटर इरफान पठान को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आईपीएल 2025 की कमेंट्री पैनल से इरफान को बाहर कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि पूरी मामला क्या है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, "इरफान पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ विवाद हो गया था. तब से वो आक्रामक तरीके से उनका जिक्र करने से नहीं कतराते हैं. ये मामला उठाया गया था कि अन्य जूनियर खिलाड़ी क्रॉस फायर में फंस गए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन पर निशाना साधने का आरोप लगाया गया है. भले ही उन्होंने उनका नाम नहीं लिया हो." हालांकि इसी वजह से इरफान को कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है.
इससे पहले भी एक कमेंटेटर हो चुका है ऐसा
आपको बता दें कि इरफान पठान इकलौते कमेंटेटर नहीं है, जो पैनल से बाहर हुए हैं. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. पूर्व भारतीय संजय मांजरेकर को 2019 वर्ल्ड कप में बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा को लेकर बयान के बाद कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया था. उसके बाद मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि "मैंने हमेशा कमेंट्री को एक बड़ा विशेषाधिकार माना है. लेकिन कभी भी एक अधिकार नहीं. ये मेरे नियोक्ताओं पर निर्भर है कि वो मुझे चुनते हैं या नहीं. मैं हमेशा इसका सम्मान करूंगा. शायद बीसीसीआई पिछले कुछ समय से मेरे प्रदर्शन से खुश नहीं है. एक पेशेवर के रूप में मैं इसे स्वीकार करता हूं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

इरफान पठान
IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से हटाए गए Irfan Pathan, जानिए क्या है वजह?