डीएनए हिंदी: इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड से काफी मजबूत है. दोनों टीमें आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने डबलिन के द विलेज ग्राउंड में उतरेंगी. भारतीय टीम का कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं तो आयरिश टीम की कमान पॉल स्टार्लिंग के हाथों में है. यह वही बल्लेबाज है, जो दुनिया के दिग्गज टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. भारतीय टीम के खिलाफ ये बल्लेबाज अपनी रंग में दिखा, तो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकता है. इसके अलावा टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ खतरा बन सकते हैं. इस मुकाबले को भारत में आप डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्तान बुमराह ने चौंकाया, बोले 'कोई तैयारी ही नहीं की'

भारत और आयरलैंड की टीमों के बीच अभी तक 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. सभी मैच भारत ने जीते हैं लेकिन ये नहीं भूलना होगा कि आयरलैंड वही टीम है जो इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को इतिहास के सबसे गहरे घाव दे चुकी है. 2007 वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हराकर आयरलैंड ने सुपर 8 में जगह बनाई थी और पाकिस्तान का सफर समाप्त कर दिया था. आयरिश टीम इंग्लैंड को टी20 वर्ल्डकप में जख्म दे चुकी है. 2022 वर्ल्डकप में उन्होंने इंग्लैंड को हराकर बड़ा इलटफेर किया था. 

आयरलैंड के इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान 

भारत के खिलाफ आयरलैंड के मार्क अडायर सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं. वह डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. साल 2020 के बाद मार्क ने डेथ ओवर्स में 26 विकेट हासिल किए हैं. हैरी ट्रैकर ने भारत के खिलाफ सिर्फ दो पारियों में 163 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बना डाले हैं. इसके अलावा Andrew Balbirnie और Paul Stirling का बल्ला भी रन बरसा रहा है. Barry McCarthy की गेंद भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकती है. 

IRE vs IND T20 Series के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार, अवेश खान, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और शाहबाज अहमद.

IRE vs IND T20 Series के लिए आयरलैंड की टीम

एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, फिओन हैंड, क्रेग यंग, थियो वैन वोएर्कोम और रॉस अडायर. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ire vs ind t20 series 2023 players to watch head to head and live streaming details ireland vs india
Short Title
आयरिश टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड को दे चुकी है गहरा घाव, आज भारत को डबलिन में देग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ire vs ind t20 series 2023 players to watch head to head and live streaming details ireland vs india
Caption

ire vs ind t20 series 2023 players to watch head to head and live streaming details ireland vs india 

Date updated
Date published
Home Title

आयरिश टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड को दे चुकी है गहरा घाव, आज भारत को देगी चुनौती

Word Count
438