डीएनए हिंदी: शुक्रवार को डबलिन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान आयरलैंड को 2 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 139 रन बनाए. भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई तो उन्हें दो शुरुआत झटक लगे. टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए थे तो बारिश की वजह से मैच रुक गया और दोबार शुरू नहीं हो सका. जिसके बाद मैच रेफरी ने डकवर्थ लुईस मैथड ने भारत को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: जॉर्डन में अंतिम पंघल ने लहराया तिरंगा, लगातार दूसरी बार जीता वर्ल्ड चैंपियन का खिताब
7वें ओवर में बारिश के कारण जब मैच रुका तो टीम इंडिया डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन से आगे चल रही थी. इसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और टीम इंडिया में मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत काफी तेज रही. यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंद में 24 रन बनाये जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर नाबाद रहे. आयरलैंड के क्रेग यंग ने जायसवाल और तिलक वर्मा को आउट किया.
वापसी करते ही छा गए बुमराह
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रिंकू सिंह को आज डेब्यू करने का मौका मिला हालांकि वह एक गेंद भी नहीं खेल सके. एंड्र्यू बालबर्नी और पॉल स्टार्लिंग ने पारी की शुरुआत की और 4 रन ही जोड़े थे कि बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. मैच की दूसरी ही गेंद पर बालबर्नी को बोल्ड कर उन्होंने आयरलैंड को पहला झटका दिया. मैच के पहले ही ओवर में बुमराह ने दिखाया कि वह पहले से भी ज्यादा खतरनाक होकर लौटे हैं. उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर एंड्र्यू बारबर्नी को बोल्ड कर दिया और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉरकन टकर को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई.
इसके बाद रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने आयरलैंड की बैटिंग लाइनअप में सेंध लगाई और 31 के स्कोर पर आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. 60 के पहले टीम ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया. इसके बाद कर्टिस कैंफर के 39 और बैरी मैकार्थी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए, मैकार्थी ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 ही छक्के लगाए. भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आयरलैंड के 139 रन के जवाब में सिर्फ 47 रन बनाकर जीत गया भारत