IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन करीब आ गई है. रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने के लिए अब बस एक दिन का समय रह गया है. कल शाम 5 बजे से पहले सभी टीमें अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम IPL की आयोजन सिमिति को भेजेंगी. इस बीच चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बनने जा रहे हैं. मैनेजमेंट के साथ चर्चा के बाद कोहली टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: चेन्नई ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, धोनी-जडेजा समेत इन 5 खिलाड़ियों पर CSK ने खेला दांव!

फाफ डुप्लेसी के भविष्य पर ये हुआ फैसला

विराट कोहली ने 9 सीजन तक RCB की कमान संभाली, लेकिन 2021 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद फाफ डुप्लेसी को आरसीबी का कप्तान बनाया गया. डुप्लेसी पिछले 3 सीजन से टीम की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 2024 और 2022 सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. अब रिटेंशन से पहले उनके भविष्य पर बड़ा फैसला लिया गया है. 40 साल के डुप्लेसी को आरसीबी अगले सीजन के लिए रिटेन करने के मूड में नहीं है. माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में उनके लिए आरसीबी राइट टू मैच (RTM) कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं करेगी.

कोहली की आईपीएल कप्तानी के आंकड़े

विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं. वह 2013 से 2021 तक टीम के कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2016 के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि खिताबी मुकाबले में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर कोहली ने 143 आईपीएल मैचों में आरसीबी की कप्तानी की, जिसमें से 66 मैच जीते, वहीं 70 में हार का सामना करना पड़ा. बतौर कप्तान कोहली की जीत का प्रतिशत सिर्फ 46.15 रहा. 9 सीजन के दौरान उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 4 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL Retention 2025 Virat Kohli set to return as RCB Captain Faf du Plessis Royal Challengers Bengaluru
Short Title
विराट कोहली बनेंगे RCB के कप्तान, रिटेंशन से पहले फाफ डुप्लेसी के भविष्य पर ये ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 IPL Retention 2025 Virat Kohli set to return as RCB Captain Faf du Plessis Royal Challengers Bengaluru
Caption

विराट कोहली.

Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली बनेंगे RCB के कप्तान, रिटेंशन से पहले फाफ डुप्लेसी के भविष्य पर ये हुआ फैसला

Word Count
362
Author Type
Author