डीएनए हिंदी: Litton Das IPL- इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों की मिनी नीलामी (Ipl Auction 2023) का आयोजन किया गया. नीलामी के दौरान इंग्लैंड के सैम करन (Sam Curran) को पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास (IPL History) की आज तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इस दौरान कई दिग्गज ऐसे भी रह गए, जिन्हें चुनने में आईपीएल टीमों ने कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखाई. इस लिस्ट में जहां इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) और बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) जैसे नाम शामिल रहे, वहीं एक नाम ऐसा भी था, जिसे IPL Unsold Player List में पाकर कम से कम भारतीय क्रिकेट प्रेमी तो हैरान रह गए. ये नाम था बांग्लादेश के जोरदार बल्लेबाज लिट्टन दास (Litton Das) का, जिन्हें किसी टीम ने पहले चरण की नीलामी में नहीं खरीदा है.

पढ़ें- IPL 2023 Auction Full Player List: अब तक इन क्रिकेटर्स पर लगी बोली, कौन बिका, किसे नहीं मिले खरीदार, जानिए पूरी लिस्ट

लिट्टन ने टी20 वर्ल्ड कप में छुड़ाए थे भारत के पसीने

लिट्टन दास वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पसीने छुड़ा दिए थे. भारत ने एडिलेड में 2 नवंबर को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ने एक समय महज 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बना लिए थे. इनमें से 60 रन लिट्टन दास के थे, जो उन्होंने महज 27 गेंद में 7 चौकों और 3 छक्कों से बनाए थे. हालांकि लिट्टन को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल (KL Rahul) ने रन आउट करके भारत को राहत दिलाई थी. इसके बाद ही भारतीय टीम इस मैच में जीत के बारे में सोच पाई थी.

पढ़ें- IPL 2023 MINI Auction: सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा

यह है लिट्टन का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड

लिट्टन दास ने बांग्लादेश के लिए 37 टेस्ट मैच में 2180 रन बनाए हैं, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वह जोरदार खेलते हैं. उन्होंने 60 वनडे मैच में 5 शतक व 7 फिफ्टी की मदद से 34.76 के औसत व 87.58 के स्ट्राइक रेट से 1912 रन बनाए हैं, जबकि 65 टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 फिफ्टी लगाकर 1388 रन अपने खाते में जोड़े हैं. 28 साल के लिट्टन का टी20 इंटरनेशनल में 128.87 का स्ट्राइक रेट रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
ipl-mini-auction--2023-no-one-has-bought-litton-das-who-played-strong-innings-in-T20-World-Cup
Short Title
किसी IPL टीम ने नहीं खरीदा Litton Das को, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में छुड़ाए थे टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Litton Das
Date updated
Date published
Home Title

किसी IPL टीम ने नहीं खरीदा Litton Das को, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में छुड़ाए थे टीम इंडिया के पसीने