IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का मंच पूरी तरह से तैयार है, जो 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा.  यह नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू होगी. इस बार IPL के मेगा ऑक्शन में कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1000 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब केवल 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, जिन पर बोली लगाई जाएगी. 

इन खिलाड़ियों ने भी किए हैं रजिस्ट्रेशन
इस बार सभी 10 टीमों के पास कुल 641 करोड़ रुपये का बजट है और उन्हें 204 खिलाड़ियों की खरीद करनी है, जिससे खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने की संभावना दिख रही है.  इस नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर अपनी रजिस्ट्रेशन की है. इसके साथ ही, विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारे भी इस बार नीलामी में उतरे हैं.


ये भी पढ़ें- Shami-Manjrekar: 'बाबा की जय हो', क्यों संजय मांजरेकर पर भड़क उठे मोहम्मद शमी?


कौन सी टीम करेगी सबसे बड़ा खेल?
हर फ्रेंचाइजी के पास कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा और सबसे ज्यादा पैसे पंजाब किंग्स (PBKS) के पास हैं, जिनके पास 110.5 करोड़ रुपये बचें हैं. ये टीम नीलामी में बाकी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास 73 करोड़, और गुजरात टाइटन्स (GT) के पास 69 करोड़ रुपये का बजट है. इसके साथ ही, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस (MI) के पास 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 45 करोड़, और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास 41 करोड़ रुपये का पर्स हैं. इस बार की नीलामी में किस टीम का खेल बिगड़ेगा और कौन सबसे महंगे खिलाड़ियों को खरीदेगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL Mega Auction 2025 Franchisees will spend 641 crores 204 players which team prevail auction
Short Title
204 खिलाड़ियों पर 641 करोड़ लुटाएंगी फ्रेंचाइजी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL Auction
Date updated
Date published
Home Title

204 खिलाड़ियों पर 641 करोड़ लुटाएंगी फ्रेंचाइजी, नीलामी में कौन सी टीम पड़ेगी भारी?

Word Count
370
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL Mega Auction: IPL 2025 के लिए मेगा  ऑक्शन का मंच सजकर तैयार हो गया है. इस बार की नीलामी दो दिनों तक चलेगी. वहीं यह बोली सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को लगाई जाएगी.