आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसे लेकर सभी में काफी उत्साह है. 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. हर फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर चुकी है. इस बार भारी भरकम बजट के साथ पंजाब किंग्स ऑक्शन में उतरने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इस टीम ने मात्र 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया. वहीं, इस मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की नजरें धाकड़ खिलाड़ी पर टिकी हुई हैं. ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भी कमाल दिका चुके हैं.
कौन है ये दमदार खिलाड़ी?
मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन खिलाड़ियों में कप्तान रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना शामिल हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीएसके मेगा ऑक्शन में धाकड़ स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टारगेट कर सकती है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने इस बार युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया है, ऐसे में अब चहल ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं.
आपको बता दें कि सीएसके से पहले चहल आरसीबी के लिए भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. आरसीबी ने उनको रिलीज कर दिया है, जिसका फायदा सीएसके को हो सकता है. अब सीएसके इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. अगर चहल सीएसके में शामिल हो जाते हैं तो उनकी गेंदबाजी क्रम को और ज्यादा मजबूती मिल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025: इस धाकड़ खिलाड़ी पर CSK की नजर, RCB में भी कर चुके हैं कमाल का प्रदर्शन