डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (Indian Premier League) इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने की बराबरी करने से मात्र एक कदम दूर है. टीम 10वीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है. उनका सामना इस बार डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार फाइनल हार चुकी है और सिर्फ 4 बार जीत पाई है. टाइटंस का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वे पहली बार में ही चैंपियन बन गई थी. इस सीजन दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. चलिए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो आज के मैच का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CSK के लिए खतरा सिर्फ Shubman Gill ही नहीं, टाइटंस के ये 4 बल्लेबाज मिलकर ठोक चुके हैं 1700 से ज्यादा रन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा और मथीशा पथिराना.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल और यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा और निशांत सिंधु.
ये भी पढ़ें: CSK के इस धुरंधर ने GT के गेंदबाजों की हर बार उड़ाई है धज्जियां, जड़ चुका है लगातार 4 फिफ्टी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धोनी और हार्दिक इन खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11