इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेका ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की गई. आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों शुरुआती 7 खिलाड़ियों पर 125 करोड़ से ज्यादा लुटा दिए. इनमें सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कुछ मिनट में श्रेयस अय्यर को पछाड़ दिया. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बीच भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल पर भी पंजाब ने अपना खजाना खोल दिया.
युजवेंद्र चहल 18 करोड़
पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से शुरू हुआ था. सनराइजर्स हैदराबाद ने चहल को अपने पाले में लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आखिरी में पंजाब ने 18 करोड़ की बोली लगाकर बाजी मार ली. इसी के साथ चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले चहल 6.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे.
मोहम्मद सिराज पर Gujarat Titans ने खेला दांव
भारत के टॉप गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी आईपीएल ऑक्शन में छाए रहे. RCB को छोड़कर इस खिलाड़ी पर सभी टीमों ने बोली लगाई, लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस बाजी मार ले गई. इस टीम ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसी के साथ गुजरात के बॉलिंग अटैक में कसिगो रबाडा, राशिद खान के साथ मोहम्मद सिराज का नाम भी जुड़ गया है.
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर हुए मालामाल, IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने
सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में Mohammed Shami
भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अब गुजरात टाइटंस के लिए नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे. शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. शमी को खरीदने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रयास किया, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की बोली के सामने वह टिक नहीं सके. शमी पिछली बार 6.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
युजवेंद्र चहल पर पंजाब किंग्स ने लुटाया खजाना, शमी-सिराज भी हुए मालामाल, जानें कौन कितने में बिका