आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के खत्म होने के बाद से फैंस इसके शेड्यूल का बड़े ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत होने वाली है. जिसके शेड्यूल पर बड़ी अपडेट सामने आई है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के शेड्यूल की तैयारी पूरी कर ली है. वही इसकी घोषणा अगले एक हफ्ते की भीतर हो जाएगी. सभी टीम के फैंस को ये बड़ी खुशखबरी बीसीसीआई जल्द ही दे सकती है.
कब शुरु होगा आईपीएल 2025
आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है. वही 25 मई का फाइनल मुकाबला कोलकाता के इर्डन गार्डन में खेला जाएगा. वही रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को 2 प्लेऑफ मैच मेजबानी के लिए मिल सकते हैं.
इसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी. वही आईपीएल की 2 टीमें अपने घरेलू मुकाबलें दूसरे मैदानों में भी खेल सकते हैं. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है.
नियमों में होगा बड़ा बदलाव
आईपीएल में अब आईसीसी के आचार संहिता के नियम का भी पालन किया जाएगा. इससे पहले आईपीएल के अपने नियम थे. वही इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रुल का नियम भी जारी रहेगा. जिसपर पिछले सीजन काफी बवाल मचा हुआ था. रोहित और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स ने इस बयान दे चुके हैं.
खिताब का बचाव करने उतरेगी केकेआर
आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था. ये उनका तीसरा टाइटल था. इस खिताब का बचाव करने के लिए केकेआर की टीम आईपीएल 2025 के सीजन में उतरेगी.
मगर उसने अभी तक अपने कप्तान के नाम का ऐलान ही नहीं किया है. पिछले सीजन अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने ट्रॉफी जीती थी. लेकिन उनको केकेआर ने रिटेन नहीं किया. जबकि मेगा ऑक्शन में भी अय्यर को केकेआर नहीं खरीद सकी. ऐसे में उनको आईपीएल 2025 के सीजन से पहले नए कप्तान की घोषणा करनी होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025 के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन BCCI करेगी ऐलान