बुधवार को IPL के छठे मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रायल्स को 8 विकेट से हरा दिया. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच लो स्कोरिंग रहा, लेकिन मैच में एक खास पल भी देखने को मिला. मैच के दौरान राजस्थान के कप्तान रियान पराग के फैन ने उनसे मिलने के लिए बाउंड्री कूदकर आ गया. इसके बाद फैन ने रियान पराग के पैर छुए और रियान ने उन्हें गले लगा लिया. ऐसे में ये देखा जा सकता है कि रियान पराग का कद बढ़ता जा रहा है. हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ भी आ गई है.
रियान पराग का जबरा फैन
दरअसल, यह घटना कोलकाता की पारी के 12वें ओवर की है. रियान पराग गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन तभी उन्हें पीछे से एक प्रशंसक के आने की भनक लगी और उन्होंने मुड़कर उसे देखा. सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर प्रशंसक कूदकर पिच पर पहुंच गया और सीधे कप्तान रियान पराग के कदमों में जा गिरा. उसने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया. इसके बाद रियान ने फैन को गले लगा लिया. रियान गुवाहाटी के हैं और आज उनके होमग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जा रहा था.
विराट का फैन भी मैदान में पहुंचा
ऐसा पहली बार नहीं है जब फैन कूदकर अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलने आया हो. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18वें सीजन का पहला मैच खेला गया था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच के दौरान विराट कोहली का फैन भी मैदान में धुस गया था. फान ने पैर छूकर विराट को गले लगा लिया था.
#RRvsKKR #KKRvsRR #IPL2025 #RiyanParag
Fan : Pitch pe Ja ke Riyan ke Pao padunga
Riyan Parag's Dad : pic.twitter.com/O8KLLxEYMn
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) March 26, 2025
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
वहीं सोशल मीडिया पर लोग इश फैन मोमेंट को ट्रोल करते नजर आए. कुछ लोगों ने पूछा कि रियान ने इसके लिए कितने पैसे दिए तो वहीं कुछ लोगों ने अलग-अलग सवाल उठा दिए.
Kya lgta h kitna paise diye honge riyan parag ne isko 😭
— kartik ✨ (@_kartikk_04) March 26, 2025
Riyan parag ke fan bhi hai kya 😭 #RRvsKKR pic.twitter.com/lQG9U0wMeq
— Pooja Mashi (@mashi_pooja14) March 26, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL में बढ़ रहा है रियान पराग का क्रेज, फैन ने मैदान में आकर छुए पैर, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़