IPL 2025 के आखिरी चरण में क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी खबर मिल सकती है. इस समय भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त है. वहीं टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना हैं. जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज जून-जुलाई में खेली जाएगी. अब चुनौती ये है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा.
फैंस को मिल सकती है गुड न्यूज
इसकी वजह ये है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की बड़ी हार और रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन फैंस के बीच ये भी हलचल है कि शायद रोहित का सफर अब सफेद जर्सी से कहीं खत्म तो नहीं हो जाएगा. लेकिन हैरान-परेशान होने के बात नहीं है. इस सभी हलचलों पर विराम लगाते हुए रोहित शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रहे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद-लखनऊ के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम 11, इन्हें चुने अपना कप्तान-उपकप्तान
IPL 2025 के आखिरी चरण में हो सकता है ऐलान
खबर ये भी है कि बीसीसीआई की चयन समिति आईपीएल के आखिरी चरण में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम पर बड़ा संकेत दे सकती है. अजीत अगरकर और चयन समिति के अन्य सदस्य भारत ए की टीम का चयन करेंगे जो लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय दौरे के मैचों के लिए होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी नजर रहेगी, जो अभी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुई पीठ की चोट से रिकवर कर रहे हैं. वहीं बता दें कि बुमराह आईपीएल के कुछ शुरूआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

rohit sharma
IPL 2025 के अंत में हो सकता है इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अगर Rohit नहीं तो फिर कौन हो सकता है कप्तान?