5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेशन लिस्ट जारी कर दी है. टीम ने रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या तक इन प्लेयर्स को रिटेन किया है. वहीं एमआई ने अपने रिटेन किए गए 5 खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर दी है. मुंबई ने अपने 5 प्लेयर्स पर लगभग 73 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं और साथ ही टीम ने एक भी अनकैप्ड प्लेयर नहीं रिटेन किया है. ऐसे में टीम राइट टू मैच का इस्तामाल करके अनकैप्ड प्लेयर ले सकती है. 

रिटेन किए गए प्लेयर्स

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. अब टीम के पास एक खिलाड़ी और बचा है. ऐसे में टीम ने अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन नहीं किया है, तो टीम अब ऑक्शन में राइट टू मैच का इस्तमाल करके चुन सकते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टीम किस अनकैप्ड प्लेयर को टीम में शामिल करेगी.  

खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

मुंबई इंडियंस ने रोहित से भी ज्यादा भरोसा जसप्रीत बुमराह पर दिखाया है और उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी रिटेन किया है. एमआई ने बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा को 16.30 करोड़, सूर्यकुमार यादव 16.35 करोड़, हार्दिक पांड्या 16.35 करोड़ और तिलक वर्मा 8 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. 

मुंबई ने कही ये बात

मुंबई ने रिटेन लिस्ट जारी करते हुए कहा, “हमने हमेशा माना है कि एक परिवार की ताकत उसके मूल में निहित है और हाल की घटनाओं के दौरान ये विश्वास और मजबूत हुआ है. पिछले महीने में, एमआई कोर ग्रुप, हमारे कोचिंग स्टाफ के एक साथ आए हैं और एमआई के लिए एक साझा दृष्टिकोण स्थापित करने के लिए मिलकर काम किया है. ये एकीकृत प्रयास हमारे मुख्य ग्रुप, हमारे फैंस और अन्य हितधारकों के बीच मजबूत विश्वास और स्वामित्व बनाने की एमआई की प्रतिबद्धता को बहाल करता है. हम क्रिकेट के उस जुनूनी ब्रांड को खेलना जारी रखने का प्रयास करेंगे, जिसकी हर कोई हमसे अपेक्षा करता है."

आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं राहुल

रिपोर्ट्स की माने तो, आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाने का फैसला लिया है. ऐसे में राहुल को बतौर कप्तान तो टीम अपने साथ नहीं जोड़ेगी. टीम के पास विकेटकीपर के ज्यादा विकल्प नहीं है. ऐसे में टीम राहुल को अपने साथ शामिल करना चाहती है. क्योंकि राहुल पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं और हो सकता है कि राहुल भी आरसीबी जाना चाहते हों. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Retention: CSK, RCB से लेकर RR तक... IPL टीमों के बीच इस दिग्गज की डिमांड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl 2025 retention list mumbai indians announced their retention list rohit sharma hardik pandya mi retention
Short Title
रोहित से लेकर हार्दिक तक, मुबंई इंडियंस ने जारी की रिटेन लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025 MI Retained List
Caption

IPL 2025 MI Retained List

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 MI Retained: रोहित से लेकर हार्दिक तक, मुबंई इंडियंस ने जारी की रिटेन लिस्ट

Word Count
526
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025 MI Retained List: आईपीएल 2025 के लिए 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इन स्टार्स प्लेयर्स की छुट्टी हुई है.