गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने 5 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. टीम ने कप्तान शुभमन गिल और राशिद खान से समेत इन स्टार्स पर भरोसा जताया है. टीम ने रिटेन करने के लिए खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी है. इसके साथ ही टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अब टीम एक प्लेयर को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच का इस्तमाल करके शामिल कर सकती है. आइए जानते हैं कि केकेआर ने किन प्लेयर को रिटेन किया है.
जीटी ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन
गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुक खान को टीम ने रिटेन किया है. हालांकि टीम अभी भी एक प्लेयर को ले सकती है. क्योंकि इस बार टीम कम से कम 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती थी. लेकिन गुजरात ने 5 खिलाड़ी को चुना है और अब टीम ऑक्शन में राइट टू मैच का यूज करके एक खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.
🖐 ➡ 🔒#AavaDe pic.twitter.com/y8fIfSLxMW
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) October 31, 2024
शमी को दिखाया बाहर का रास्ता
गुजरात टाइटंस ने मोहम्म शमी को रिटेन नहीं किया है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि टीम राइट टू मैच के तहक शमी को दोबारा टीम में जोड़ सकती है. शमी के अलावा डेविड मिलर को भी टीम ने बाहर कर दिया है. अब देखना है कि जीटी मेगा ऑक्शन में किस प्लेयर पर राइट टू मैच का नियम लगाकर अपनी टीम में शामिल करेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025 GT Retained: शुभमन गिल समेत इन 5 प्लेयर्स को गुजरात ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट