आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी सीजन (2025) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी जारी कर दी है. शनिवार की देर रात ऐलान किया गया कि टीमें अपने स्क्वॉड में से 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का इस्तेमाल कर रिटेन कर सकती हैं. इसमें अधिकतम 5 खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) कैप्ड हो सकते हैं, जबकि ज्यादा से ज्यादा 2 खिलाड़ी (भारतीय) अनकैप्ड हो सकते हैं. अब रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए डेडलाइन भी बता दी गई है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर रच दिया इतिहास, 18 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ये कमाल
इस तारीख तक करना होगा रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान
सभी 10 टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को आखिरी रूप देने और जमा करने के लिए 31 अक्टूबर, 2024 तक का समय दिया गया है. इस दिन के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है. इसके अलावा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.
अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले इंटरनेशनल डेब्यू कर लेता है तो उसे कैप्ड माना जाएगा. जैसे कल (शनिवार को) ही बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, जिसमें मयंक यादव, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है. इनमें से जिस भी खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा, वो कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में आ जाएगा. ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल अनकैप्ड हैं.
अगर कोई खिलाड़ी अनकैप्ड के रूप में रिटेन होता है और वो ऑक्शन से एक दिन पहले भी एक इंटरनेशनल मैच खेल लेता है, तो उसे अनकैप्ड ही माना जाएगा. इसके एवज में टीम के ऑक्शन पर्स में से सिर्फ 4 करोड़ रुपए काटे जाएंगे. मेगा ऑक्शन के लिए टीमों के पर्स में 20 करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है, जिससे प्रत्येक टीम को खर्च करने के लिए 120 करोड़ रुपए मिलेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सस्पेंस खत्म! इस दिन तक करना होगा रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान, सामने आई तारीख