PBKS vs LSG: कल यानी 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने जीत दर्ज कर ली है. प्लेऑफ के लिहाज से पंजाब और लखनऊ दोनों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था. रविवार को धर्मशाला में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अहम मैच में एलएसजी को हराने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि जीत में हर खिलाड़ी ने योगदान दिया और प्रभसिरमन सिंह (91 रन) की पारी असाधारण रही. लेकिन उन्होंने टीम द्वारा खराब फील्डिंग की भी आलोचना की. उन्होंने बताया कि अगर आगे आने वाले मैच जीतने है तो इसे सुधारना बहुत जरूरी हैं.
क्यों नहीं हो पा रही टीम क्वालिफाई
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक हो चुके हैं, लेकिन टीम को अभी भी क्वालिफिकेशन नहीं मिला हैं. लखनऊ सुपरजाइट्ंस को हार टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पर क्वालिफाई न होने की वजह क्या है आइए जानते हैं. दरअसल इस समय पंजाब और आरसीबी के अलावा 5 टीमें ऐसी हैं, जो 16 या इससे ज्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं. इनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है.
हैदराबाद के लिए आज का मैच बेहद जरूरी
इस समय मुंबई और गुजरात के खाते में 14-14 अंक हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 12 अंक हैं. कोलकाता के खाते में 11 और एलएसजी के खाते में 10 अंक हैं. सभी टीमों के उतने मैच बाकी हैं, जिससे कि वे 16 या इससे ज्यादा अंकों तक पहुंच जाएंगे. अब यहां से जो भी टीम 18 अंक हासिल कर लेगी उसके आगे प्लेऑफ में पहुंचने का थप्पा लगा जाएगा. आज यानी 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है. अगर हैदराबाद को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो ये मैच जीतना बहुत जरूरी है. अगर आज का मैच हैदराबाद हारती हो तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

PBKS vs LSG
PBKS vs LSG: श्रेयस अय्यर ने जीत के वाबजूद भी बताई टीम की कमजोरी, 15 अंक के बाद भी क्यों नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट