इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025 Retention) के लिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भारतीय समेत कई खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आइये देखते हैं लिस्ट.
दिल्ली कैपिटल्स ने कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल है. जबकि टीम ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
- कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
- ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
- अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़) का नाम है. फ्रेंचाइजी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अर्शदीप सिंह, जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है.
मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. MI ने बुमराह को सबसे महंगा खिलाड़ी रिटेन किया है. बुमराह 18 करोड़, रोहित 16.30 करोड़, सूर्यकुमार यादव 16.35 करोड़, हार्दिक पांड्या 16.35 करोड़ और तिलक वर्मा 8 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन (21 करोड़)
- रवि बिश्नोई (11 करोड़)
- मयंक यादव (11 करोड़)
- मोहसिन खान (4 करोड़)
- आयुष बदोनी (4 करोड़)
- केएल राहुल (रिलीज)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
- यशस्वी जायसवाल (18 करोड़)
- संजू सैमसन (18 करोड़)
- रियान पराग (14 करोड़)
- ध्रुव जुरेल (14 करोड़)
- शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़)
- संदीप शर्मा (4 करोड़)
- युजवेंद्र चहल (रिलीज)
- रविचंद्रन अश्विन (रिलीज)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- पैट कमिंस (18 करोड़)
- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
- अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
- ट्रेविस हेड (14 करोड़)
- नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025: रिटेंशन में मालामाल हुआ ये विदेशी खिलाड़ी, विराट-रोहित और हार्दिक को भी छोड़ा पीछे