IPL 2025 के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आ रहे है. इस वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक पांड्या अपने लिटिल फैंस से मिल रहे है. अपने छोटे फैंस से मिलने के बाद जितने खुश बच्चे नजर आ रहे हैं उनता ही खुश हार्दिक पांड्या भी है. ये वीडियो कल हुए चेन्नई और मुंबई के मैच का बताया जा रहा है. 

हार्दिक पांड्या से पूछ लिया गजब का सवाल
वायरल हो रहे वीडियो में हार्दिक पांड्या अपने छोटे फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. तभी उनमें से एक छोटे फैंस ने उसने गजब का Question पूछ लिया. छोटा फैंस हार्दिक पांड्या से कहता है कि एक प्रश्न पूछू, हार्दिक पांड्या कहते है हा बिल्कुल तब वह नन्हा फैंस कहता है कि "आपको चैंपियन ट्रॉफी उठाकर कैसा लग रहा था" तब पांड्या कहते है कि वास्तव में मुझे बहुत अच्छा लग रहा था. तब तुरंत हार्दिक भी उससे पूछते है कि आपको कैसा लगा? तो लिटिल फैन कहनी है कि ' हां, मैने पूरा मैच देखा था. 

 

कैसा रहा चेन्नई और मुंबई का मैच
दरअसल ये वीडियो एम चिदंबरम में हुए आईपीएल 2025 के तीसरे मैच जो कि चेन्नई और मुंबई के बीच था तब का है. इस मैच में मुंबई को हराकर चेन्नई ने जीत हासिल कर ली है. इस मैच के दौरान जब मुंबई के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या अपने फैंस से मिल रहे थे तब उनसे फैंस ने ये सवाल पूछा था. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 155 रन बनाए है. वहीं चेन्नई 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर 4 विकटों से मैच जीत लिया. मुंबई की टीम लागातार 2013 से आईपीएल का अपना पहला मैच हारती हुई आ रही है. वहीं इस मैच तो रोहित शर्मा भी 4 गेंदे खेलकर शून्य पर आउट हो गए. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL 2025 MI VS CSK Hardik Pandya Viral video M. A. Chidambaram Stadium
Short Title
अपने लिटिल फैंस से मिले Hardik Pandya, एक ने तो पूछ लिया गजब का Question, देखें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025
Caption

IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

अपने लिटिल फैंस से मिले Hardik Pandya, एक ने तो पूछ लिया गजब का Question, देखें Viral Video

Word Count
352
Author Type
Author