आईपीएल 2025 से पहले 5 बार की चैंपियंस टीम मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को लिजाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. बॉश ने आईपीएल 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को छोड़ दिया है, जो उनका काफी भारी पड़ा है. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी को नोटिस भेजा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
पाकिस्तान ने खिलाड़ी को भेजा नोटिस
साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को आईपीएस 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने बतौर रिप्लेसमेंट अपनी टीम में शामिल किया, जिसके बाद बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया. बॉश पीएसएल में पेशावर जालमी टीम का हिस्सा थे. ऐसे में पीसीबी को बॉश का यूं लीग छोड़ना रास नहीं आया है और बोर्ड ने अनुबंध संबंधी दायित्व के उल्लंघन कानूनी नोटिस भेज दिया है.
रविवार को पीसीबी ने कहा, "कानूनी नोटिस उनके एजेंट के जरिए भेजा गया था. पीसीबी प्रबंधन ने लीग से अपना नाम वापस लेने के फैसला को रेखांकित किया है और उन्हें निर्धारित समय दिया था कि वो अपना जवाब दें. हालांकि पीसीबी इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा."
कब शुरू होगा पीएसएल?
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज 11 अप्रैल होने वाला है, जिसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. हालांकि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भी 25 मई को ही खेला जाना है. इस बार आईपीएल और पीएसएल की शेड्यूल आपस में तकरा गया है, जिसकी वजह से खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025-PSL 2025
IPL 2025 के लिए छोड़ा PSL, अब इस खिलाड़ी को पाकिस्तान से आया नोटिस; जानिए क्या है पूरा माजरा