आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर टीमों ने पानी की तरह पैसा बहाया है. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं उनकी लिस्ट में अब वेंकटेश अय्यर भी शामिल हो गए हैं. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. लेकिन नीलामी में केकेआर ने उनपर पानी की तरह पैसा बहा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच उन्हें लेकर लड़ाई चल रही थी, जिसकी बोली रिकॉर्ड तोड़ लग गई. आइए जानते हैं कि अय्यर को केकेआर ने कितने रुपये में खरीदा है. 

वेंकटेश अय्यर की लगी लॉटरी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी से लड़ते हुए वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में दोबारा शामिल कर लिया है. हालांकि अय्यर के प्रदर्शन पर किसी को शक नहीं है. लेकिन नीलामी में अय्यर पर बोली लगने के बाद सभी काफी हैरान है. दरअसल, केकेआर ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके साथ ही अय्यर आईपीएल इतिहास में बिकने वाले चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 

आईपीएल इतिहास के बने चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को चौथा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है. इससे पहले केकेआर ने पिछले सीजन मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ खर्च किए थे. लेकिन इस बार उन्होंने वेंकटेश पर पैसा लुटाया है. वहीं सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करें, तो ऋषभ पंत 27 करोड़, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़, मिचेल स्टार्क 24.75 और वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में बिके हैं. 

ऐसा रहा वेंकटेश अय्यर का आईपीएल करियर

वेंकटेश अय्यर काफी सालोंसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खेल रहे हैं और कई बार अकेले दम पर मैच भी जिताया है. ऐसे में कोलकाता ने उनपर अपना भरोसा जताया है और उन्हें अपनी टीम में एक बार फिर शामिल कर लिया है. वहीं उनके करियर की बात करें तो अय्यर ने अब तक 51 मैचों की 49 पारियों में 31.60 की औसत और 137.10 के स्ट्राइक-रेट से 1326  रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. 

यह भी पढ़ें- बटलर, स्टार्क, रबाडा और मिलर, इन विदेशी प्लेयर्स पर लगी करोड़ो की बोली; देखें किस-किस टीम ने खेला दांव

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL 2025 mega auction Venkatesh iyer sold out 23-75 crore Kolkata knight riders vs royal challengers Bengaluru
Short Title
वेंकटेश अय्यर की लगी लॉटरी, आईपीएल इतिहास के बने चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन-वेंकटेश अय्यर
Caption

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन-वेंकटेश अय्यर

Date updated
Date published
Home Title

वेंकटेश अय्यर की लगी लॉटरी, आईपीएल इतिहास के बने चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी

Word Count
385
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025 Mega Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर पानी की तरह पैसा बहा दिया है, जिसके बाद वो आईपीएल में बिकने वाले चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.