आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि अब पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को लखनऊ में जाने की बेहद खुशी है. लेकिन उससे ज्यादा उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने का दुख है. हालांकि पंत ने डीसी से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है और अपने दिल की बात कही है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या लिखा है.
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद लिखा, "अलविदा कभी भी आसान नहीं होता है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत रहा है. मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के पलों तक. मैं उस तरह से विकसित हुआ हूं, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैं यहां एक किशोर के रूप में आया था और हम पिछले 9 सालों में एक साथ आगे बढ़े हैं."
.@DelhiCapitals 🙌#RP17 pic.twitter.com/DtMuJKrdIQ
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 26, 2024
उन्होंने आगे कहा, "जिस चीज ने इस यात्रा को सार्थक बनाया वो आप हैं. आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और आप मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरे साथ खड़े रहे." हालांकि पंत ने दिल्ली के फैंस को लेकर कहा, "जैसे-जैसे मैं अपने करियर में आगे बढूंगा और आपके प्यार और समर्थन को हमेशा दिल में रखूंगा. जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपको हमेशा इंटरटेन कराने की कोशिश करूंगा. मेरा परिवार बनने और इस सफर को इतना खास बनाने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद."
आईपीएल के बने सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2025 नीलामी ऋषभ पंत के लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी. हालांकि अंत में दिल्ली ने पंत पर RTM का इस्तेमाल करने की भी कोशिश की थी. लेकिन जब लखनऊ से उनकी आखिरी बिड पूछी गई तो उन्होंने 27 करोड़ रुपये बता दी. जिसके बाद दिल्ली ने पंत को लेने से मना करना पड़ा. इस तरह पंत और दिल्ली के रास्ते अलग हो गए. हालांकि आईपीएल 2025 में पंत अब लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: नीलामी के बाद कौनसी टीम है सबसे मजबूत? यहां देखें सभी 10 टीमों का फुल स्क्वाड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद भावुक हुए Rishabh Pant, लिखा लंबा-चौड़ा नोट