आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में विदेशी प्लेयर्स पर भी करोड़ों रुपये की बारिश हुई है. जोस बटलर से लेकर मिचेल स्टार्क और कगिसो रबाडा-डेविड मिलर पर टीमों ने भरोसा दिखाया है. हालांकि पिछले सीजन स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन इस बार उन्हें उसकी आधी रकम मिली है. इन सभी प्लेयर्स को अलग-अलग टीमों ने अपनी टीम में शामिल किया है. आइए जानते हैं कि बटलर से लेकर स्टार्क और रबाडा को किन टीमों ने खरीदा है.
जोस बटलर
जोस बटलर को ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि बटलर इस बार गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. गुजरात ने बटलर को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
मिचेल स्टार्क
स्टार्क को आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन इस बार स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये मिले हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को अपने खेमे में शामिल किया है और उनपर भरोसा दिखाया है.
डेविड मिलर
डेविड मिलर इससे पहले गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे थे. लेकिन इस बार गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वहीं नीलामी में मिलर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
लियाम लिविंगस्टोन
लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि इससे पहले वो पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन अब विराट कोहली के साथ वो नजर आने वाले हैं.
हैरी ब्रूक- 6.25 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपटिल्स)
डेवोन कॉनवे- 6.25 करोड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
एडन मार्करम- 2 करोड़ (लखनऊ सुपर जायंट्स)
जैक फ्रेजर मैक्गर्क- RTM-9 करोड़ रिटेन- दिल्ली कैपिटल्स)
यह भी पढ़ें- कोलकाता-बेंगलुरु के बीच दिल्ली ने मारी बाजी, केएल राहुल पर खेला बड़ा दांव
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बटलर, स्टार्क, रबाडा और मिलर, इन विदेशी प्लेयर्स पर लगी करोड़ो की बोली; देखें किस-किस टीम ने खेला दांव