CSK vs RR: आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. इस मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर थीं, जिन्होंने अपने बदले हुए बल्लेबाजी एप्रोच से दर्शकों का दिल जीत लिया. मैच की शुरुआत में वैभव ने संयम से खेलते हुए पहली 10 गेंदों पर केवल 12 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली. चेन्नई के खिलाफ इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह की धाकड़ बल्लेबाजी दिखाई थी, और अब राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की.
भविष्य का एक शानदार बल्लेबाज
वैभव की बल्लेबाजी में परिपक्वता और आक्रमकता का अनोखा संगम देखने को मिला. उन्होंने अपनी स्ट्राइक रोटेट की, गैप्स में गेंदें मारी और बड़े शॉट्स के लिए सही मौके चुने. उनकी यह सोच और बदला हुआ एप्रोच उनके गेम को और निखार रहा है. आईपीएल में अब तक के उनके प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें भविष्य का एक शानदार बल्लेबाज माना जा रहा है. उनकी उम्र चाहे कम हो, लेकिन क्रिकेटिंग समझ और बैटिंग स्किल्स किसी अनुभवी खिलाड़ी से कम नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final Venue: अब अहमदाबाद में खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल, जानें कहां होंगे प्लेऑफ के मुकाबले
ऐसी रही चेन्नई पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी खत्म हो गई है. टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. टीम के लिए आयुष म्हात्रे ने 43 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 39 रन बनाए हैं. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. हालांकि एमएस धोनी भी 17 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बना सके और उन्होंने इस पारी में एक छक्का लगाया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Vaibhav Suryavanshi
पहली 10 गेंदों पर 12 रन, और फिर... बैटिंग के बदले एप्रोच से और निखर गया सूर्यवंशी का वैभव