IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक के बाद एक शानदार मुकाबलें देखने को मिल रहे हैं. कल यानी 1 अप्रैल को एलएसजी और पंजाब के बीच लखनऊ में सीजन का 13 वां मुकाबला खेला गया. इस मैच का परिणाम ये रहा कि पंजाब ने लखनऊ को उनके घर पर जाकर बड़ी तहजीब से हरा दिया. पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ये मैच 8 विकेट से जीत लिया. इस मैच में पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. आखिर में श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर मैच अपने नाम कर लिया.
आधे मैच ही भागे दर्शक
लखनऊ टीम का खराब प्रदर्शन देखते हुए आधे मैच में दर्शक स्डेडियम छोड़कर भागने लगे. हालंकि इस मैच में आयुष बडोनी और रवि विश्नोई ने मिलकर प्रभसिमरन को जो कैच पकड़ा उसकी चर्चा हर जगह हो रही है. दूसरी तरफ लखनऊ के कप्तान रिषभ पंत जो इस साल आईपीएल सीजन और अभी तक के आईपीएल इतिहास में सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं. वह अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और लगातार तीसरे मैच में फेल रहे. उनकी खराब फॉर्म के चलते टीम के ऑनर संजीव गोयंका मैच खत्म होने के बाद मैदान में पहुंचे रिषभ पंत से बात की.
ये भी पढ़ें-IAS नियाज खान की लोगों को नसीहत - 'शाकाहारी बनें', गाय को बताया पवित्र
मैदान पर क्या हुई बात?
मैदान पर पहुंचकर शायद संजीव रिषभ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि भाई इस बार कहा कमी रह गई हैं. खुद पंत ने मैच के बाद स्वीकारा कि स्कोरबोर्ड पर कम रन टांगना ही हार का कारण रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लखनऊ की टीम जैसे-तैसे 171 रन तक ही पहुंच पाई. वहीं किंग्स ने लखनऊ को घर पर ही यानी इकाना स्टेडियम में ही 8 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ पंजाब ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. लगातार दो मैचों जीत दर्ज करने के बाद पंजाब की टीम 4 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025
कीमत-27.50 करोड़ और तीन मैच में 17 रन, टीम दूसरा मैच हारी तो कप्तान रिषभ पंत से मैदान पर ही बात करने पहुंच गए संजीव गोयनका