इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. 22 मार्च से आईपीएल मैच शुरू होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी टीमों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पहले खबर आई थी की जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अब  लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव का शामिल हुआ है. 

क्यों नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या 

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला दूसरे दिन यानी 23 मार्च को खेलेगी. ये मुकाबला चेन्नई के साथ होगा. इस दिन शाम को साढ़े सात बजे से चेन्नई में सीएसके और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा. लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं होंगे. दरअसल, आईपीएल 2024 में जब मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया था, तब एमआई की टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था, जिसकी वजह से ​कप्तान हार्दिक पांड्या को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया. क्योंकि ये मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच था, इसलिए ये सजा अब इस सीजन के पहले मैच में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-IPL 2025 के बाद खत्म होगा इन 5 खिलाड़ियों का करियर, ये दिग्गज ले सकते हैं संन्यास?

जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट नहीं

मुंबई इंडियंस का पहला मैच सीएसके से है, जो काफी मजबूत टीम मानी जाती है. हार्दिक पांड्या तो इस मैच में नहीं होंगे, साथ ही जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए और अब शायद आईपीएल का पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे.  

मयंक यादव भी रह सकते हैं बाहर

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुराह के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के भी एक प्लेयर मैच नहीं खेलेंगे. टीम के स्पीड स्टार मयंक यादव को लेकर खबर आ रही है कि वे भी पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं. एलएसजी की टीम ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, लेकिन मयंक यादव अपनी चोट और फिटनेस से लगातार जूझते रहे हैं. फिलहाल मयंक अपनी कमर की चोट से ठीक हो रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी कब होगी ये कहना मुश्किल है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 Hardik pandya to jasprit bumrah Mayank Yadav star players to miss initial matches see full list here
Short Title
हार्दिक से लेकर बुमराह तक, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच, यहां देखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai Indians-IPL 2025
Caption

Mumbai Indians-IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: हार्दिक से लेकर बुमराह तक, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच, यहां देखें पूरी लिस्ट 
 

Word Count
429
Author Type
Author