IPL Mega Auction Day 2 Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. ऑक्शन के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाडि़यों को कोई खरीददार नहीं मिला. पहली बार ये तीनों खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. जबकि नितीश राणा और क्रुणाल पंड्या पर पैसों की बारिश हुई.
अजिंक्य रहाणे का बेस प्राइस 1,50 करोड़ रुपये था. जबकि Kane Williamson 2 करोड़ रुपये और पृथ्वी का बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों पर बोली लगाना मुनासिब नहीं समझा. खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी पर किसी भी टीम को दांव लगाना सही नहीं लगा. साल 2024 में Delhi Capitals की टीम का हिस्सा रहने वाले शॉ को फ्रेंचाइजी ने रिटेन भी नहीं किया था.
क्रुणाल पंड्या पर पैसों की बारिश
आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. क्रुणाल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने काफी कोशिश की, लेकिन आखिरी में RCB ने बाजी मार ली.
नीतीश राणा के लिए RR ने खोला खजाना
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.2 करोड़ रुपये अपने साथ जोड़ा है. नीतीश का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था. उन्हें खरीदने के लिए आरसीबी ने भी रुचि दिखाई, आखिरी बोली में राजस्थान ने सफलता हासिल की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025 Auction: पृथ्वी शॉ-विलियमसन और रहाणे रहे अनसोल्ड, नितीश राणा और क्रुणाल पंड्या की चमकी किस्मत