आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में रविवार 24 मार्च को खेला गया था. इस मैच में संजू सैमसन वाली टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है और लखनऊ को 20 रनों से हरा दिया है. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का लक्ष्य लखनऊ के सामने रखा था. इसके जवाब में एलएसजी 173 रन ही बना सकी है. केएल राहुल और निकोलस पूरन ने अर्धशतक पारियां खेली, लेकिन वो टीम के काम नहीं आ सकी.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में नहीं खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल! सामने आया बड़ा अपडेट
लखनऊ को मिला था 194 रनों का लक्ष्य
राजस्थान ने लखनऊ को 194 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 58 रनों की पारी खेली. जबकि उपकप्तान निकोलस पूर ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली. हालांकि इन दोनों की पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी.
टीम ने मेहज 11 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद लखनऊ काफी प्रेशर में आ गई थी. लेकिन उसके बाद दीपक हूडा और केएल राहुल ने टीम की वापसी करवाई. हालांकि हूडा भी आउट हो गए. उसके बाद राहुल और पूरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई. टीम के लिए क्विंटन डीकॉक 4, राहुल 58, देवदत्त पडिकल्ल 0, आयुष बदोनी 1, दीपक हूडा 26, निकोलक पूरन नाबाद 64, मार्कस स्टोइनिस 3 और क्रुणाल पांड्या नाबाद 3 रनों पर रहे.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा नांद्रे बर्गर, आरअश्विन, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 2 विकेट चटकाए. जबकि मोहसिन और बिश्नोई ने 1-1 विकेट झटका.
ऐसी रही पहली पारी
राजस्थान ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 24, जॉस बटलर 11, संजू सैमसन नाबाद 82, रियान पराग 43, शिमरोन हेटमायर 5 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 20 रन बनाए. टीम के लिए सैमसन ने कप्तानी पारी खेली. इसके साथ ही राजस्थान ने आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RR vs LSG: राजस्थान ने दर्ज की IPL 2024 की पहली जीत, लखनऊ को 20 रनों से दी मात