इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मैच सोमवार, 25 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. आरसीबी को जहां पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर सीजन का विजयी आगाज किया. आरसीबी और पंजाब की टीम में बिग हिटर्स की फौज है. ऐसे में चिन्नास्वामी में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं पिच कैसा खेलने वाली है.
ऐसा रहता है चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों का ऐशगाह माना जाता है. सपाट पिच और छोटी बाउंड्री होने के कारण यहां बल्लेबाजों का राज चलता है. आईपीएल में इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होता है. 200 प्लस स्कोर भी यहां सुरक्षित नहीं माना जाता है. हालांकि हाल के दिनों में चिन्नास्वामी में काली मिट्टी की पिच उपयोग किए जाने कारण गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. ऐसे में आरसीबी-पंजाब मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक जंग हो सकती है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
आरसीबी: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, रीस टॉप्ली और विजयकुमार वैशाख.
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, शशांक सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विश्वनाथ सिंह, आशुतोष शर्मा, ऋषि धवन, नाथन एलिस, विधवत कावेरप्पा, अथर्व तायडे, तनय त्यागराजन, प्रभसिमरन सिंह, प्रिंस चौधरी, सुबोध भाटी, सिकंदर रजा, राइली रुसो और क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में नहीं खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल! यहां खेला जा सकता है मुकाबला; सामने आया बड़ा अपडेट
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
आरसीबी का खुलेगा खाता या पंजाब दर्ज करेगा लगातार दूसरी जीत? चिन्नास्वामी की पिच करेगी तय