आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार 29 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. आरसीबी ने पंजाब और केकेआर ने एसआरएच को मात दिया था. वहीं आईपीएल 2024 में केकेआर ने अब तक सिर्फ 1 मुकाबला खेला है, जबकि आरसीबी अपने दो मैच खेल चुकी है. आरसीबी और केकेआर के बीच ये रोमांचक मुकाबला हो सकता है. आइए जानते हैं कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बल्लेबाजों के तूफान में उड़ा मुंबई इंडियंस, 31 रनों से दर्ज की जीत
एम. चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच सपाट और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है. यहां काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. नई बॉल से तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट प्राप्त होती है, लेकिन स्लो गेंदबाज काफी महंगे साबित होते हैं. इस मैदान पर बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं और खुलकर शॉट्स खेल सकते हैं. छोटी बाउंड्री होने के कारण यहां चौके और छक्कों की बारिश होती है. यहां का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रनों का है.
कैसे हैं यहां के आंकड़े
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 89 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 37 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 48 बार जीत दर्ज कर की है. कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते है. आरसीबी और केकेआर के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों में कई विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है. ये मैच एख हाई-स्कोरिंग भी हो सकता है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एम. चिन्नास्वामी में होगी बेंगलुरु और कोलकाता की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज