डीएनए हिंदी: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग का सिलसिला जारी है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस जाने की खबर पिछले दो-तीन दिनों से सुर्खियां बनी हुई हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, आरसीबी ने ऑलराउंडर शाहबाद अहमद को ट्रेड कर सनराइजर्स हैदराबाद के मयंक डागर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले ऑक्शन में एक करोड़ 80 लाख में खरीदा था. वहीं आरसीबी ने शाहबाज को 2022 में दो करोड़ 40 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
यह भी पढ़ें: चहल ने सोशल मीडिया पर क्या शेयर दिया कि धनश्री को करना पड़ा रिएक्ट, जानिए असली वजह
जानिए कौन हैं मयंक डागर
27 साल के मयंक डागर दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने 2016 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्हें पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था. मयंक डागर धाकड़ बल्लेबाजी के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. वहीं उनका वीरेंद्र सहवाग से भी खास कनेक्शन है. ऑलराउंडर मयंक डागर टीम इंडिया के वीरू के भांजे हैं.
शाहबाज को आरसीबी ने क्यों ट्रेड किया?
भारत के लिए खेल चुके शाहबाज अहमद को अनकैप्ड मयंक डागर से ट्रेड किया जाना कई एक्सपर्ट्स को चौंका सकता है. हालांकि सच्चाई यह है कि शाहबाज का पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था. उनके काबिलियत को देखते हुए आरसीबी ने लगातार मौके दिए थे, लेकिन बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाला यह ऑलराउंडर भरोसे पर खरा नहीं उतर पाया था. शाहबाज को आईपीएल 2023 में 10 मैचों में टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने बल्ले से सिर्फ 42 रन बनाए थे. गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहद निराश किया था.
अब तक इन खिलाड़ियों की हुई ट्रेडिंग
आईपीएल 2024 के लिए ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. आज इसका आखिरी दिन है. मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले इसका इस्तेमाल करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स से रोमारियो शेफर्ड को खरीदा था. उन्होंने यह डील कैश में की थी और लखनऊ को 50 लाख रुपए दिए थे. इसके अलावा राजस्थन रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ से आवेश खान के साथ ट्रेड किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2024 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, वीरेंद्र सहवाग के भांजे को अपनी टीम में किया शामिल