लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रन से हरा दिया. इस शानदार जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के पास 14 अंक हैं, लेकिन खराब नेट रन-रेट (-0.667) के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. दूसरी ओर मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर अपना सफर समाप्त किया.


ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने किया संपर्क 


निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी

मुंबई के वानखेडे़ स्टेडिम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया था. निकोलस पूरन ने 29 गेंद में 75 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के उड़ाए. केएल राहुल ने 41 गेंद में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. आयुष बदोनी (10 गेंद में 22) और क्रुणाल पंड्या (7 गेंद में 12) ने सातवें विकेट के लिए 17 गेंद में नाबाद 36 रन की साझेदारी कर लखनऊ को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के लिए नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट चटकाए.

रन चेज में बारिश ने डाला खलल

215 रन के टारगेट को चेज करने उतरी मुंबई ने 3.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. इस वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. बारिश रुकने के बाद 10 बजकर 50 मिनट पर खेल दोबारा शुरू हुआ. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 88 रन जोड़े. ओपनिंग जोड़ी टूटते ही मुंबई की पारी लड़खड़ा गई. एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और टीम का स्कोर 120 पर 5 विकेट हो गया.

रोहित शर्मा 68 रन बनाकर आउट हुए. 38 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए. सातवें नंबर पर उतरे नमन धीर ने धांसू पारी खेली, लेकिन वह अकेल पड़ गए. उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े ईशान किशन ने 15 गेंद खेली और सिर्फ 14 रन बनाए. किशन आखिरी ओवर में आउट हुए. नमन धीर 28 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाकर मुंबई को घरेलू मैदान पर शर्मसार होने से बचा लिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL 2024 MI vs LSG Highlights Lucknow Super Giants Beat Mumbai Indians by 18 runs Naman Dhir Pooran Rohit
Short Title
जीतकर भी प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, टेबल में आखिरी स्थान पर रही मुंबई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2024 MI vs LSG Highlights Lucknow Super Giants Beat Mumbai Indians by 18 runs Naman Dhir Pooran Rohit
Date updated
Date published
Home Title

जीतकर भी प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, टेबल में आखिरी स्थान पर रही मुंबई इंडियंस

Word Count
447
Author Type
Author