डीएनए हिंदी: आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई महान खिलाड़ी खेल चुके हैं. इस टीम ने कई रिकॉर्ड भी स्थापित की है लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है. पिछले सीजन टीम ने 7 मैच जीते लेकिन फिर भी प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना सकी थी. टीम की बल्लेबाजी में कोई कमी नजर नहीं आई लेकिन गेंदबाजी आज से नहीं पहले सीजन से चिंता का विषय नहीं हुई है. इस बार मिनी ऑक्शन में आरसीबी उसी कमी को दूर करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: MI खेमे में क्या होगा हार्दिक पंड्या के साथ, पठान और गावस्कर बता दी असली हकीकत 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने सोमवार को कहा कि आईपीएल ऑक्शन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए अधिक गेंदबाजी विकल्प हासिल करना टीम की सबसे पहली प्राथमिकता होगी. आरसीबी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और सिराज समेत 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है उनमें मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तिकड़ी शामिल हैं.

RCB के पास लोकल स्पिनर्स का है बड़ा ग्रुप

इससे टीम की गेंदबाजी कमजोर हुई है. बोबाट ने कहा, ‘‘हम जो प्लान करते हैं मोहम्मद सिराज उसका मुख्य हिस्सा है. हमारे लिए सिराज का समर्थन करने के लिए गेंदबाजी विदेशी गेंदबाज सहित कुछ और गेंदबाजी विकल्पों को टीम में शामिल करना प्राथमिकता होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास स्थानीय स्पिनरों का एक ग्रुप है, जो मुझे लगता है कि काफी मजबूत है. उनमें से कुछ को पिछले एक या दो वर्षों में सीमित अवसर मिले हैं और वे आगे चलकर अधिक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.’’ शीर्ष क्रम में दिग्गज बल्लेबाजों से सजी आरसीबी ने अपने मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. 

तेज गेंदबाज पर लग सकती है बड़ी बोली

बोबाट ने कहा, ‘‘हमारे पास मुख्य खिलाड़ियों का एक मजबूत ग्रुप है. टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. खिलाड़ियों को रिलीज करने का हमारा फैसला का एक हिस्सा मध्य क्रम को मजबूत करने की कोशिश करना था. कैमरून ग्रीन को टीम में लाना एक शानदार था कदम है.’’ आरसीबी के पास 40.75 करोड़ रुपये का पर्स है और खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कुल सात स्लॉट उपलब्ध हैं. देखा जाए तो मिनी ऑक्शन में बैंगलोर की फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाजों पर ज्यादा बोली लगा सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2024 auction rcb needs a bowler to help mohammad siraj said rcb cricket director mo bobat virat kohli
Short Title
IPL 2024 Auction से पहले RCB ने खोले अपने पत्ते, बताया किसके लिए लगाएंगे बड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2024 auction rcb needs a bowler to help mohammad siraj said rcb cricket director mo bobat virat kohli
Caption

ipl 2024 auction rcb needs a bowler to help mohammad siraj said rcb cricket director mo bobat virat kohli

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2024 Auction से पहले RCB ने खोले अपने पत्ते, बताया किसके लिए लगाएंगे बड़ी बोली

Word Count
455