डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 8वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा. राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ एक बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीता है तो पीछले सीजन टीम फाइनल (IPL Final) में पहुंचने में सफल रही थी. दूसरी ओर पंजाब की टीम ने भले ही एक भी बार खिताब नहीं जीता हो लेकिन वो भी फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. दोनों टीमें आज शाम 7.30 बजे आमने सामने होंगी. इस मुकाबले को टीवी और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है. इस मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chala) पर सबकी नजर रहने वाली है.
ये भी पढ़े: एडम मिल्ने की घातक गेंदबाजी के बाद टिम सेफर्ट ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
चहल उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ कहर बरपाया है. वह बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 30 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होना चाहेंगे. चहल ने अभी तक पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 विकेट हासिल किए हैं. उनसे आगे सिर्फ सुनील नरेन और उमेश यादव शामिल हैं. यादव ने 34 और सुनील नरेन 33 विकेट हासिल कर चुके हैं. युजवेंद्र चहल इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों को बोल्ड भी किया था.
दाएं हाथ के बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान
पंजाब किंग्स के खिलाफ चहल असरदार साबित हो सकते हैं. हालांकि बारसपारा की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है लेकिन चहल वो गेंदबाज हैं जो टीम को जरूरत पड़ने पर विकेट निकाल कर देते हैं. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. चहल तब और ज्यादा असरदार साबित होंगे जब पंजाब पहले बल्लेबाजी करने उतरे. चहल की लेग स्पिन दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ ज्यादा असरदार साबित हो सकती है. उनकी गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए पिच होने के बाद बाहर की ओर निकलती है जिसपर शॉट खेलना आसान नहीं होता है. ऐसे में दाएं हाथ के बल्लेबाजों को चहल के खिलाफ सावधानी से बल्लेबाजी करने की जरूरत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पंजाब के खिलाफ चहल की गेंद बोलती है हल्ला, गुवाहाटी में इन बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान