डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड्स का ढेर भी लगा रहे हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (DC Vs RR) 46 गेंदों में उनकी 55 रनों की पारी की आलोचना भी हो रही है. कुछ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट भी उनकी स्लो इनिंग पर सवाल उठा रहे हैं. इस मैच के बाद उन्होंने सौरव गांगुली से हाथ मिलाया तो उनके आलोचकों को ट्रोलिंग और मीम्स शेयर करने का एक और बहाना मिल गया है. देखें सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बरसात.
विराट कोहली की स्लो इनिंग पर दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
सोशल मीडिया पर एक मीम्स खूब शेयर हो रहा है कि दिल्ली पुलिस ने धीमी गति की वजह से विराट कोहली को अरेस्ट कर लिया है. इस पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं.
Delhi police arrested Chokli for his statpadding in Todays match!#IndKMKB pic.twitter.com/SyywaSC6FT
— PapaBeastX🎗🗿 (@PapaBeastX) May 6, 2023
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप तो भारत को नुकसान, जानें कहां देख सकते हैं यह मैच
सौरव गांगुली को लेकर साध रहे निशाना
इससे पहले दिल्ली और आरसीबी के मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए विराट कोहली ने सौरव गांगुली को घूरा था और मैच के बाद दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया. अब सोशल मीडिया पर कुछ फैंस विराट की इनिंग के बाद उनका इस वजह से भी मजाक उड़ा रहे हैं.
Sourav Ganguly and Delhi capital owned "virat chokli " 😂😂🔥🔥🔥🔥🔥
— Anu ICT Fangirl 😘 ❤️ (@big_bull12) May 7, 2023
.
.
Hail dada @SGanguly99 @imVkohli #DCvsRCB #viratkohli pic.twitter.com/eIuYzGOAus
यह भी पढे़ं: जयपुर में हार की हैट्रिक से बच पाएगी राजस्थान रॉयल्स सा सनराइजर्स की सारी उम्मीदें होंगी खत्म, जानें कैसी है पिच
विराट कोहली की स्लो इनिंग पर मजे लेने का मौका सौरव गांगुली ने भी नहीं छोड़ा था. मैच के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की जीत में विराट कोहली का भी योगदान है.
Reporter: so who won the match for you?
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) May 6, 2023
Ganguly : Well it was Virat Kohli
Reporter: But he Scored 55 in 46 Balls
Ganguly : That's why (big laugh) pic.twitter.com/Kdi2JNMsYk
विराट कोहली के कुछ फैंस उनका बचाव भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एक धीमी इनिंग के लिए ट्रोल करने के बजाय पुराने योगदान को याद रखना चाहिए.
Remember this knock before trolling Virat Kohli. pic.twitter.com/gLOdSHJFXF
— Pratham. (@76thHundredWhxn) May 6, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें क्या है रन मशीन का कसूर और पूरा मामला