डीएनए हिंदी: जिस खिलाड़ी के साथ पिछले एक महीने से कुछ अच्छा नहीं हो रहा है, उसके साथ आज एक और हादसा हो गया. मैदान पर सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाने वाले सूर्यकुमार यादव की आंख में चोट लग गई. सूर्यकुमार यादव ने एक कैच लेने की कोशिश की और गेंद उनके हाथ से छिटक कर बाएं आंख पर जा लगी. हालांकि मुंबई इंडियंस की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने हैं. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और सूर्या को फील्डिंग करते समय ही ये चोट लगी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 7.5 करोड़ पर पानी फेर रहा ये बल्लेबाज, 4 मैच में नहीं बना पाया 40 रन
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले एक महीने से नहीं चल रहा है. जिस बल्लेबाज ने पिछले साल टी20 क्रिकेट में तबाही मचाई थी, इस साल वही बल्लेबाज एक एक रन के लिए तरह रहा है. जिस बल्लेबाज का नाम लगातार सुर्खियों में था आज वो नदारद है. सूर्या पहले दोनों आईपीएल मैच में भी नहीं चले और तीसरे मुकाबले में अपनी आंख को चोटिल कर बैठे. हालांकि अभी वो ठीक हैं. सूर्या को चोट तब लगी जब अक्षर पटेल ने एक शॉट खेली और बाउंड्री लाइन पर मौजूद सूर्या ने कैच लेने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ में आने की बजाय सीधा उनके आंख पर लग गई.
— paNKaj Sharma (@pankaj2832000) April 11, 2023
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, अरशद खान, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया और मुस्तफिजुर रहमान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Surya ने मिस किया कैच, मुंह पर सीधा लगी तेज गेंद, देखें वीडियो