डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 65वां मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और प्लेऑफ्स की दौड़ में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने सामने होंगी. आरसीबी के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दूसरी ओर सनराइजर्स पर अब किसी तरह का दबाव नहीं है और वह बचे हुए मुकाबलों में दूसरी टीम का काम खराब कर सकती है. ऐसे में आरसीबी किसी भी कीमत पर इस टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लैन मैक्सवेल ने बल्ले से खूब रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant ने फैंस को दिया बड़ा काम, गार्डन में छिपे इस जीव को ढूंढने का दिया चैलेंज
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी को ऑरेंज कैप की रेस में लगातार बने हुए हैं. इस मुकाबले में कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. आज का दिन कोहली के लिए बड़ा खास रहा है. 7 साल पहले चोटिल होने के बावजूद विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैदान पर उतरे और शतक ठोक दिया. उस मैच में वह क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने उतरे और संदीप शर्मा की गेंद पर आउट होने से पहले 50 गेंदों में 113 रन की पारी खेल गए. उन्होंने इस दौरान 8 छक्के और 12 चौके लगाए.
कोहली की उस पारी की बदौलत बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 211 रन बनाने में सफल रही. 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 14 ओवर में 120 रन ही बना सकी थी और 9 विकेट गिर गए. इसके बाद बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस नियम से बैंगलोर ने वो मैच 82 रन से जीत लिया. आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए करो या मरो जैसी स्थिति है. अगर बैंगलोर आज जीतती है तो उनके प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी और हार गई तो बाहर हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ipl 2023 srh vs rcb will virat kohli repeat history today sunrisers hyderabad vs royal challengers bangalore
आज ही के दिन चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे विराट ने मचा दिया था कोहराम