डीएनए हिंदी: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स (SRH Vs DC) का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. खास बात यह है कि मैच के वक्त टॉस के लिए जब डेविड वॉर्नर मैदान पर पहुंचे तो वहां मौजूद दर्शकों ने उनका जोरदार अंदाज में वेलकम किया. वॉर्नर के लिए हैदराबाद पुराने घर की तरह है और वह इस टीम की कई सीजन में कप्तानी भी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में ही टीम ने अपना अब तक का सिंगल खिताब जीता है. मैदान पर भुवनेश्वर कुमार से दिल्ली के कप्तान गर्मजोशी से मिले और उनका वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
डेविड वॉर्नर का फैंस ने किया जोरदार स्वागत
डेविड वॉर्नर के फैंस यूं तो पूरी दुनिया में हैं लेकिन हैदराबाद में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचे हैं और अपने पुराने कप्तान को देखकर दर्शकों ने जोरदार अंदाज में स्वागत किया. दिल्ली के कप्तान ने भी फैंस का शुक्रिया अदा करने में देर नहीं की.
This visual is all 🧡 💙!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00#TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers | @DelhiCapitals | @BhuviOfficial | @davidwarner31 pic.twitter.com/t9nZ95dyJ7
यह भी पढ़ें: 50वां बर्थडे मनाने के लिए सचिन तेंदुलकर की खास तैयारी, अर्जुन को साथ नहीं देख फैंस हैरान
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ वॉर्नर का सफर अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने हमेशा माना कि हैदराबाद में दर्शकों से उन्हें भरपूर प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में खेलना मेरे लिए हमेशा घर लौटने के जैसी फीलिंग होती है.
यह भी पढे़ं: हैदराबाद में वॉर्नर और ब्रुक्स के बल्ले से बरसेंगे रन या स्पिनर्स की होगी चांदी, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच
दिल्ली की हालत हैदराबाद की गेंदबाजी के सामने खराब
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की हालत इस मुकाबले में भी खराब दिख रही है. 62 रन के स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं. ओपनिंग जोड़ी फिर फ्लॉप रही और फिलिप सॉल्ट बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. डेविड वॉर्नर भी 20 गेंदों में 21 रन की ही पारी खेल सके. मैच में अपनी पकड़ बनाने के लिए जरूरी है कि अब दिल्ली के बल्लेबाज टिककर 20 ओवर खेलें और एक बड़ी पार्टनरशिप हो ताकि टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SRH Vs DC: हैदराबाद पहुंचकर संस्कारी बने डेविड वॉर्नर, वीडियो में देखें कैसे दौड़कर छुए इस भारतीय के पैर