डीएनए हिंदी: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार स्पिन और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद सात विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. जवाब में चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 138 रन बना लिए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 57 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए. वहीं रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 30 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें दो चौके शामिल थे. इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं तो सनराइजर्स की ये चौथी हार थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स का खुला खाता, जानें प्वाइंट्स टेबल में कितना हुआ बदलाव
135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े. गायकवाड के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायूडु 9-9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को माईन अली और डेवोन कॉनवे ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और 8 गेंद पर ही 7 विकेट रहते चेन्नई को जीत दिला दी.
चेन्नई के गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स हुए फेल
इससे पहले चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदरा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स को खुलकर खेलने ही नहीं दिया. जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा के साथ जडेजा ने मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी को आउट किया. हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिये 35 रन जोड़े जबकि शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की. मध्यक्रम में कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बन सकी और हैदराबाद के बल्लेबाज रनगति बढाने में नाकाम रहे. जडेजा और महीश तीक्षणा ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा. महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें से 15वें ओवर के बीच लगातार स्पिनरों से गेंदबाजी कराई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जडेजा के जादू के बाद डेवॉन कॉनवे ने किया कमाल, चेन्नई ने सनराइजर्स को 7 विकेट से चटाई धूल