डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 19वें मुकाबले में एक बार फिर से फैंस की सांसे थम गई थीं. 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सनराइजर्स के खेमे में खलबली मचा दी. हालांकि दोनों की पारी कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत नहीं दिला सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक के शानदार शतक और कप्तान एडेन मार्करम के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी. इस तरह सनराइजर्स ने सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: 6.6 फीट से भी ज्यादा है SRH के इस गेंदबाज की हाइट, 2 गेंदों में KKR के उड़ाए छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरूआत दी. हालांकि मयंक ज्यादा देर नहीं टिक सके लेकिन ब्रुक ने ताबड़तोड़ रन बनाना जारी रखा. राहुल त्रिपाठी के भी सस्ते में लौटने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने ब्रुक का साथ दिया और 47 गेंद में 72 रन जोड़ डाले. मार्करम के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 32 रन ठोक दिए और ब्रुक का बखूबी साथ निभाया. इन दोनों ने 33 गेंद में 72 रन जोड़कर कोलकाता की मुश्किल बढ़ा दीं. हेनरिक क्लासेन ने छह गेंद में नाबाद 16 रन बनाए और सनराइजर्स का स्कोर 228 तक पहुंचा दिया.
रिंकू सिंह और नीतीश राणा की पारी नहीं आई काम
229 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत उम्मीद मुताबिक नहीं रही. पारी के पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज आउट हो गए. इसके बाद केकेआर के तीन विकेट सिर्फ 20 रन पर गिर गए. मार्को यानसन ने वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को एक के बाद एक आउट कर कोलकाता नाइट राइडर्स की कमर तोड़ दी. इसके बाद नीतीश राणा की 75 रनों की पारी ने कोलकाता की उम्मीदों को जगाए रखा और आखिर में रिंकू सिंह से फैंस एक बार फिर चमत्कारी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हुआ और कोलकाता 23 रन से मुकाबला हार गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ना राणा जी की पारी आई काम, ना ही रिंकू से हुआ चमत्कार, हैदराबाद ने घर में घुसकर कोलकाता को हराया