डीएनए हिंदी: बुधवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला जमकर बोला. खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर होने वाले धवन ने अब तक सिर्फ 2 मैचों में 126 रन ठोक दिए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ नाबाद 86 रन की पारी खेलने में सफल रहे. यह उनके आईपीएल (IPL) करियर की 50वीं पचास से अधिक रनों की पारी थी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी धवन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए. इस दौरान युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने 60 और कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और 61 गेंद में स्कोर को 90 तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: रसल और साउदी समेत केकेआर के वो 5 खिलाड़ी जो आरसीबी के लिए बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा
प्रभसिमरन के आउट होने तक शिखर धवन काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे और 30 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद उन्हेंने गियर बदली और और अगली 26 गेंदों में 56 रन कूट दिए. उन्होंने 56 गेंदों में 86 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. धवन और प्रभसिमरन की बदौलत पंजाब किंग्स 20 ओवर में 197 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. ये आईपीएल में धवन की 50वें फिफ्टी से अधिक रनों की पारी है. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. अब धवन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर से पीछ रह गए हैं. वार्नर ने साल 2009 से लेकर अब तक कुल 164 आईपीएल मैच खेले हैं और 42 की औसत से 5974 रन बनाए हैं.
डेविड वार्नर के नाम सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
वार्नर ने 60 मर्तबा 50 से अधिक रनों की पारी खेली है. वह आईपीएल में 56 अर्धशतक और 4 शतकीय पारी खेली चुके हैं. वार्नर के बाद धवन का नाम आता है, जिन्होंने 48 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं. वह 50 बार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले आईपीएल से सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नंबर आता है. कोहली ने भी 50 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है. वह 45 अर्धशतक और 5 शतक लगा चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिखर धवन ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, वार्नर हैं लिस्ट में सबसे आगे