डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के पूरे कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. पहले मुकाबले में पिछले सीजन की चैंपियन गुजराज टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में क्रिकेट फैंस को स्टेडियम में जाने की छूट होगी. आपको बता दें कि पिछले सीजन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Giants) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर पहली बार में ही खिताब जीत लिया था.
पूरे दिन हुआ फुल ड्रामा, 84 पर आधी टीम लौटी पवेलियन फिर ब्लंडेल ने अकेले बदला रुख
आईपीएल 2023 के दौरान सभी टीम अपने घर में 7 और घर से बाहर 7 मैच खेलेंगी. इस लीग में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. इस दौरान 18 दिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इन मुकाबलों को आप जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू किया था और पहली बार में ही उन्होंने खिताब अपने नाम किया था.
आईपीएल 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होगा त्यौहार
— DNA Hindi (@DnaHindi) February 17, 2023
जानें हर अपडेट: https://t.co/VQm97QgQse#IPL2023 #IPL #MSDhoni #HardikPandya #GujaratTitans #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/NwVgOVlBk4
2 अप्रैल को रोहित और विराट होंगे आमने-सामने
1 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें मोहाली में आमने-सामने होंगी. दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्ल और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. रविवार को भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. 2 अप्रैल को पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी, तो दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 के शेड्यूल की घोषणा, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला